👇 Scroll Down To Continue 👇

Animal Trailer out: ‘एनिमल’ का ट्रेलर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए, रणबीर – बॉबी के खतरनाक लुक ने मचाया धमाल

Animal Trailer out: इंडिया की मोस्ट अवेटेड वायलेंस से भरपूर एनिमल मूवी का ट्रेलर आ चुका है। दोस्तों एंड भाई साहब क्या ही ट्रेलर बनाया है एनिमल मूवी का सोचो के ट्रेलर ऐसा है तो मूवी कैसी होगी। रणबीर कपूर इंडिया के वन ऑफ द बेस्ट एंड वर्सेटाइल एक्टर में से एक है। उनकी वर्सेटाइलटी विद वायलेंस हमें ऐनिमल के जरिए भरभर के देखने को मिलेगी। फॉर श्योर। इस ट्रेलर का पहला ही सीन देख लो इन बिटवीन दैट अनिल कपूर एंड रनबीर कपूर बाबा।

सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं इतना इंटेंस।

Animal Trailer out: जबरदस्त एक्शन और ड्रामा के साथ रणबीर की ‘एनिमल’ मूवी का ट्रेलर रिलीज

Animal Trailer out
Animal Trailer out

जब इसका फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हुआ था तभी लोगों में एक्साइटमेंट थी। उसके बाद टीजर में वायलेंस की झलक मिली। फिर टीजर में वायलेंस का एक लेवल और बढ़ा और अब आया है ट्रेलर। एक अलग लेवल वायलेंस के साथ। और अगर इस लेवल का वायलेंस ड्रामा हमें फिल्म में भी देखने को मिलने वाला है तो सभी को अलग ही लेवल का मजा आने वाला है। वॉट परफॉर्मेंस बाय रनबीर कपूर एंड नॉट ओनली हिम, अनिल कपूर और बॉबी देओल की भी क्लास एक्टिंग इसमें हमें देखने को मिलने वाली है। ऊपर से ट्रेलर पूरे साढ़े तीन मिनट का है। उससे भी बड़ी बात। मूवी भी ऑलमोस्ट साढ़े तीन घंटे की है। 203 मिनट की टू बी वेरी रिसाइज, तीन घंटे 21 मिनट, 23 सेकंड और 16 फ्रेम्स की लाइनों की मूवी बहुत लंबी लग रही है। इस टाइम को देखते हुए।

लेकिन अगर कंटेंट में दम है तो इतना टाइम तो चलता है। फॉर एग्जाम्पल। लगान, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, वीर जारा, कल हो ना हो। इस सब मूवीज को लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था। लेकिन सारी मूवीज या तो तीन घंटे या साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा की थी। तो कंटेंट में है दम तो बॉक्स ऑफिस में फूटेंगे। कमाई के बम लिखकर ले लो। फिल्म बस 100 करोड़ में बनी है और जितनी इसकी हाइप है, फर्स्ट वीक के अंदर ही यह अपना प्रॉफिट भी कमा लेगी। इसको बोलते स्मूथ इंटिग्रेशन जो रणबीर कपूर का भी इस फिल्म में दिखेगा। पहले वह एक लवर बॉय और साथ ही पापा का प्यारा सा बेटा होगा जो पापा की हर बात सुनेगा। एंड स्मूथली ट्रांजिशन होगा एक साइकोपैथ, एंटी हीरो टाइप कैरेक्टर। ऐनिमल में ऐड। ध्यान रहे यह मूवी एयरेटेड है यानी एडल्ट्स ओनली है। तो अगर आप 18 साल से कम के हो, तो आप यह मूवी नहीं देख पाओगे। एक लिस्ट थिएटर में तो नहीं देख पाओगे।

Animal Movie Trailer Twitter Reaction

Animal Movie Trailer Story

डायरेक्टर साहब ने पहले ही कहा था कि अभी तक तुमने वॉयलेंस देखा ही कहां है। एनिमल तुमको दिखाएगा असली वॉयलेंस क्या है? और इस ट्रेलर के अंदर दिखाया गया तीन ऐसे ऑसम मोमेंट से। ट्रेलर के अंदर जो हमें मूवी के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। सबसे पहला रश्मिका मंदाना कुछ ऐसा कह दे पापा के लिए तेरा प्यार एक प्यार नहीं लेकिन बीमारी बन चुका है। काश वो उसी दिन मर गए होते तो अच्छा होता। यह सुन बलबीर सीधा गला पकड़ता है। उसके बाद क्या होता है वो मूवी में देखना पड़ेगा। लेकिन एक बात समझ लो। प्यार आशिकी में बदल चुका है और एक लेवल के बाद आशिकी किसी भी चीज से हो फिर वो आशिक को सिर्फ एक ट्रिगर पॉइंट चाहिए रहता है एनिमल बनने के लिए और वो ट्रिगर प्वॉइंट है मोमेंट नंबर। पापा को गॉल्फ खेलते खेलते गोली मार दी जाती है।

अब छाती पर वो भी लेफ्ट साइड गोली लगी तो आपको लगेगा कि मर गया होगा। लेकिन नहीं देखो ये मूवी है। ऊपर से बॉलीवुड तो दिल हमेशा राइट साइड होता है। इनका तो पापा बच जाते लेकिन उसकी कसम खा लेता है। मिशन बना लेता है अपने लाइफ का कि गला काटूंगा उसका जिसने मेरे बाप पर गोली चलाई। मोमेंट नंबर थ्री और मेरा फेवरेट। बॉबी देओल की बेटी एनिमल सिर्फ रणबीर कपूर नहीं है। ये भी एनिमल है क्योंकि जब हमने ट्रेलर के अंदर बॉबी देओल को देखा कि पार्टी चल रही कोई तो शादी है उसके अंदर खून से लथपथ। अब ये बहुत ही अपसेट लग रहा तो दो प्रोबेबिलिटी हो सकती है। पहला जिसका भी खून है या तो बॉबी देओल का कोई अपना है जिसको ब्रूट तरीके से मारा है और बॉबी देओल के ऊपर खून के छींटे उड़ चुके हैं। या तो फिर बॉबी ने खुद अपने हाथों से किसी को मारा है, अपने ही लोगों के सामने कोई कसम तोड़ी है।

Animal Trailer out Review

बाकी तो आप लोग समझदार हो ही। वैसे उस हिसाब से इसका ट्रेलर भी रेटेड ही है। लेकिन यूट्यूब पर आप आराम से इस ट्रेलर को देख सकते हो। बाकी इस पूरे साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर ने घूस बम दिलवा दिए है। स्पेशली इस फिल्म के वायलेंस से ज्यादा इस ट्रेलर के फर्स्ट 40 सेकंड देख लो वॉटर क्लास। ऐक्टिंग यार दैट। सुनाई दे रहा है बहरा नहीं हूं मैं। उफ्फ। उसके बाद हर एक सीन एंड डायलॉग में इमोशन एंड वायलेंस का ऐसा तड़का। बाप रे बाप संदीप रेड्डी वांगा यू आर द बॉस एंड व्हाट काइंड ऑफ गन इज दैट भाई। इतनी बड़ी गन गन है कि तो भाईसाब वह सीन बड़े स्क्रीन पर कितना गजब दिखेगा। एंड देन एंट्री होती है बॉबी देओल की एंड मोस्ट बबली। यह किसी शादी का सीन लग रहा है। एंड लास्ट में रनबीर के ऊपर लेट के दैट सिगरेट वाला शॉट बाय। सिनेमैटोग्राफी एंड सीन सिलेक्शन भी बहुत बढ़िया लग रहा है। ऊपर से बैकग्राउंड म्यूजिक पूरे ट्रेलर का लेवल बढ़ा रहा है।

बॉबी के खतरनाक लुक और एक्टिंग ने सबका ध्यान खींचा

बॉबी देओल ने ऐसा एक्शन किया। विच मीन्स की ये पूरे मूवी के अंदर म्यूट रहने वाला कोई डायलॉग नहीं है। बॉबी देओल का ऑफिस ट्रैवल के लास्ट में हमें रनवे के ऊपर बॉबी देओल और रणवीर सिंह की बैटल देखने मिलती है जिसमें कोई गन्स का इस्तमाल नहीं और यही मैं चाहता हूं बॉलीवुड मूवी से साउथ की रेटेड ब्रूटस मूवी से। इसी को कोई गन का इस्तेमाल नहीं करते लोग। ज्यादा कुल्हाड़ी या तो फिर हाथों से शरीर के आखरी ड्रॉप ऑफ ब्लड तक मारामारी चलती है। इस मूवी के अंदर भी गन्स का इस्तेमाल किया लेकिन चिंदी चिंदी गुंडों को मारने के लिए असली मजा मारने वाले को और हम देखने वालों को तब आता है जब गन होते हुए भी कुल्हाड़ी हाथ में लेकर या फिर हाथों से थ्री आवर्स वन मिनट की मूवी आप इमैजिन करो।

Animal Movie Director – Sandeep Reddy Vanga

राइटर, डायरेक्टर और एडिटर तीनों के तीनों संदीप ब्रैडी वांगा है और ऊपर से ये आर रेटेड एडल्ट मूवी है और ऊपर से सिर्फ 100 करोड़ में बनी है मूवी रिपीट बजट सिर्फ 100 करोड़। अगर 100 करोड़ के सामने ये मूवी 500 करोड़ भी कमाती है तो अगर कंपेयर करो पठानियां जवान को तो उसके प्रॉफिट लेवल को अगर कंपेयर करो तो हजार करोड़ क्रॉस किए इसने। और मैं दिल से चाहता हूं कि ये इंडिया की पहली एडल्ट मूवी जो बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड को तोड़े और पूरे इंडियन सिनेमा में एक ट्रेंड चालू हो कि बहुत हुआ हॉलीवुड के गन्स को कॉपी करना, एक्शन सीन्स को कॉपी करना, हमको एक गोली से उस आदमी को मरते हुए नहीं देखना, हमको उसे तड़पते हुए देखना है। अब देखो या ब्रूटस ब्लडी मूवी की तरह अपना अलग ही झुकाव है। अब ब्रूटा लिटी देखकर अच्छा फील होना।

कब रिलीज होगी फिल्म? ( Animal Movie Release Date )

Animal Movie 1 दिसंबर को रिलीज़ किया जायेगा। मुझे नहीं पता। सैम बहादुर इस फिल्म के सामने टिक पाएगी कि नहीं क्योंकि इस वाले ट्रेलर के बाद हर कोई ऐनिमल देखने जरूर जाने वाला है। आप बताओ सैम बहादुर या एनिमल कौन सा शो पहले देखोगे?

Leave a Comment