India vs Australia: जिस दिन का इंतज़ार पूरा देश इतनी बेसब्री से कर रहा था वो दिन आज ही है। ICC Cricket World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला चल रहा है। हर एक बॉल के साथ देश के नागरिकों की धड़कनें घटती बढ़ती ऊपर नीचे होती नजर आ रही हैं। ऐसे में हम सब समझ सकते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच केवल क्रिकेट फैन्स ही नहीं बल्कि भारत वासियों के लिए भी स्पेशल मूमेंट है। मोमेंट क्या इट्स फीलिंग जिसे हम सब आज फील कर पा रहे हैं।
Virat Kohli के Out होने पर Anushka Sharma ने इस तरह किया रिएक्ट
भारत को World Cup 2023 का खिताब हासिल करते हुए और ये जीत हासिल करते हुए हम सब देखना चाहते हैं और ये किसी सपने से हमारे लिए कम नहीं है। इसके लिए फैन्स सेलेब्स ने कुर्सी की पेटी बांध ली है। तभी तो इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए सेलेब्स अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और स्टेडियम में बैठकर टीम इंडिया को चीयर करते नजर आ रहे हैं। Australia World Cup Final मुकाबले में किंग कोहली ने 54 रन बनाकर अर्धशतक जड़ दिया है। जिसके साथ ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। हालांकि किंग कोहली का बल्ला अर्धशतक तक ही सीमित रह गया लेकिन फिर भी इस वक्त हमारे लिए एक एक रन भी मायने रखता है। ऐसे में किंग कोहली की बीवी और साथ ही बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति को चीयर करने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने विराट कोहली को किस देकर और साथ ही तालियां बजाकर चीयर किया और उनके अर्धशतक का जश्न मनाया। King Kohli
World Cup 2023 Final: Virat Kohli OUT
उसी के साथ अगर हम किंग कोहली के आउट होने पर मैदान छोड़कर जाने की बात करें तो जाहिर सी बात है कि अनुष्का और विराट दोनों के ही चेहरे पर मायूसी नजर आ रही थी। लेकिन फिर भी अपने पति का मोराल बूस्ट करने के लिए और साथ ही उनको चीयर करने के लिए अनुष्का ने उन्हें वेलडन के रूप में ताली बजाकर चीयर किया। इसी के साथ आपको जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस हाईवोल्टेज मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछाला गया तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा था वो जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नतीजन टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। जहां चार विकेट का गंभीर नुकसान भी टीम इंडिया झेल रही है। सवा लाख से अधिक फैन्स के बीच 12 साल बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरी है। अब अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो जानकारी के लिए बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा कप्तान हैं। शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल विकेटकीपर की है।
India vs Australia: ICC Cricket World Cup 2023
सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की अगर बात की जाए उसकी प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इसमें ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लबो, शेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश जोकि विकेट कीपर हैं, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, कप्तान एडम जम्पा और साथ ही जोश हेजलवुड शामिल हैं।