दिसंबर 2023 यह महीना Moves के लिए काफी बड़ा महीना है। जहां पर हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन Upcoming Movies फिल्में रिलीज होते हुए देखने को मिलने वाला है। दिसंबर महीने की आने वाली 10 बड़ी मूवीज के बारे में आपको बातएंगे। तो बने रहे हमारे साथ ये आर्टिकल बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है।
1. Animal (2023) Movie
Animal 2023 Movie दिसंबर के पहले दिन ही रिलीज होने वाली है रणबीर कपूर की Animal Movie जो कि इंडियन सिनेमा की आने वाली गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है। स्टियरिंग रणबीर कपूर, रश्मिका मंदना, अनिल कपूर एंड बॉबी देओल जिसको डायरेक्शन दिया है संदीप रेड्डी भंगवा ने। प्रोडूसर भूषण कुमार जिसको टीसीरीज के बैनर के जरिये बनाया गया है और ये एक पैन इंडियन फिल्म होने वाली है और बात करते हैं इस फिल्म की रिलीज की तो इस फिल्म 1 December में सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा।
2. Sam Bahadur (2023)
Sam Bahadur विक्की कौशल की आने वाली एक बायोग्राफिकल फिल्म होने वाली है और यह फिल्म द लाइफ ऑफ इंडियन फर्स्ट मार्शल सैम मानेकशॉ जी के लाइफ के ऊपर बेस्ड होने वाली, जिसका स्टोरी बेसिकली एक True Event पर बेस्ड होगी, जिसका डायरेक्टर है मेघना गुलजार है। यह बेसिकली एक हिंदी लैंग्वेज की फिल्म होने वाली है, जिसके अंदर विकी कौशल, फातिमा शेख, सनाया मल्होत्रा के साथ और भी कलाकार नजर आएंगे। बात करते हैं इस फिल्म की रिलीज 1 December में रिलीज किया जाएगा।
3. The Archies (2023)
The Archies यह हिन्दी लैंग्वेज की आने वाली एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसका स्टोरी बेस्ड है एक अमेरिकन कॉमिक बुक आर्ची के ऊपर, जिसका डायरेक्टर है जोया अख्तर, जिन्होंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, तलाश, गली बॉय जैसी बेहतरीन फिल्मों को डिरेक्शंस दिया है। एंड दी आर्ची स्लिम के अंदर बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। जिसके अंदर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। और बात करते हैं इस फिल्म की लिस्ट की तो इस फिल्म को 7 December में लिस्ट किया जाएगा।
4. The Impossible Love Story (2023)
The Impossible Love Story यह हिन्दी लैंग्वेज की आने वाली एक रोबोटिक साइंस फिक्शन फिल्म होने वाली है, जिसका राइटर एंड डायरेक्टर है अमित जोशी। अराधना सा। दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए इस फिल्म का ऑफिशल एनाउंसमेंट किया था। जिसके अंदर नजर आएंगे शाहिद कपूर एंड कृति सेनन। कीर्ति सेनन। इस फिल्म के अंदर एक रोबोट के किरदार में नजर आएंगे, जिसका रिलीज डेट भी कन्फर्म किया गया है। 7 दिसंबर 2023 रिलीज किया जाएगा।
5. Merry Christmas (2023)
Merry Christmas इंडियन सिनेमा की आने वाली एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसका डायरेक्टर है श्रीराम राघवन, जिसको टिप्स फिल्म्स एंड मैच बॉक्स पिक्चर्स के बैनर जरिये बनाया गया है। इस फिल्म के अंदर लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे विजय सेतुपति, कटरीना कैफ और इन दोनों को पहली बार किसी फिल्म के अंदर देखने को मिलेगा। जिसको लेकर फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड है। जोकि एक पैन इंडियन फिल्म होने वाली है जिसको मल्टीपल लैंग्वेज के साथ रिलीज किया जाएगा। और बात करते हैं मूवी की रिलीज की तो इस मूवी को 8 दिसंबर 2023 के मौके में रिलीज किया जाएगा।
6. Extra: Ordinary Man (2023)
Extra: Ordinary Man यह तेलेगु लैंग्वेज की आनेवाली एक रोमांस एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसका डायरेक्टर है भक्त वामसी, जिन्होंने अल्लू अर्जुन की सूर्या द ब्रेव सोलजर फिल्म को दर्शन दिया है जिसके अंदर नीतीन सिल्ला, राव रमेश संपत के साथ और भी कलाकार नजर आएंगे। प्रोड्यूसर वाई सुधाकर रेड्डी निकिता रेड्डी जिसको सीरियस मूवीज के बैनर जरिये बनाया गया है और अब बात करते हैं फिल्म की रिलीज की तो इस फिल्म को 8 दिसंबर 2023 में रिलीज किया जाएगा।
7. Captain Miller (2023)
Captain Miller तमिल लैंग्वेज की आने वाली एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होने वाली है, जिसका राइटर एंड डायरेक्टर है अरुण महेश्वरन और इस फिल्म के अंदर साउथ इंडस्ट्री के एक काफी बड़े कलाकार धनुष लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे, जो बेसिकली एक पैन इंडियन फिल्म होने वाली है जिसको मल्टीपल लैंग्वेज साथ रिलीज किया जाएगा और अपडेट के अकॉर्डिंग इस फिल्म का बजट 100 करोड़ की है। जिसको 15 दिसंबर 2023 के मौके में सिनेमा घरों में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
8. Hi Papa Movie (2023)
Hi Papa Movie यह बेसिकली नेचुरल स्टार्ट नानी की आनेवाली एक पैन इंडियन फिल्म होने वाली है, जिसका डायरेक्टर है एक पॉपुलर डायरेक्टर सोढ़ी। जिस फिल्म के अंदर एक बाप और बेटे की कहानी देखने को मिलने वाला है और यह बेसिकली तेलेगु लैंग्वेज की आने वाली एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है जिसकी अंदर नैचुरल स्टारर नानी के साथ मोनल ठाकुर भी नजर आएंगे। जिसको तेलगू के साथ साथ हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नडा लैंग्वेज में भी रिलीज किया जाएगा। और बात करते हैं इस फिल्म की लिस्ट की तो इस फिल्म को 21 दिसंबर 2023 में रिलीज किया जाएगा।
9. Dunki (2023)
Dunki Movie शारुख खान की फिल्म हैं जिसके लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह दिसंबर महीने की आनेवाली काफी बड़ी फिल्म होने वाली है। जिस फिल्म को Direction दिया है राजकुमार हिरानी जी ने जिसके अंदर शाहरुख खान के साथ विकी कौशल, बोमन इरानी, तापसी पन्नू के साथ और भी कलाकार नजर आएंगे। जिसका स्टोरी बेसिकली इल्लीगल इमिग्रेशन के ऊपर बेस्ड है। मतलब एक दूसरे से दूसरे देश जाना विदाउट एनी परमिशन, जिसके अंदर देखने को मिलने वाला है मिडिल क्लास फैमिली मेंबर्स, जो जाना चाहते हैं लंडन। और ये लोग कैसे किस तरीके से लंडन जाने वाले हैं, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। और यह फिल्म ढंग डंकी जिसके अंदर कॉमेडी एंड एडवेंचर देखने को मिलने वाला है, जिसका बजट अपडेट के अकॉर्डिंग 100 करोड़ से भी ज्यादा है। और इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाने की प्लैन कर रहे हैं। और इस फिल्म के लिए ऑडियंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से आने वाली मोस्ट डिस्ट्रीब्यूटेड फिल्म है। जिसका शूटिंग भी ऑलमोस्ट कंप्लीट हो चुका है। और बात करते हैं रिलीज की तो इस फिल्म को 22 दिसंबर 2023 के मौके में रिलीज किया जाएगा।
10. Salaar: Part 1 – Ceasefire (2023)
दिसम्बर महीने की बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म है जिसका इंतजार पब्लिक को बड़ी बेसब्री से है। जोकि इंडियन सिनेमा की आने वाली मोस्ट एनटीसीपी फिल्म है, जिसके अंदर साउथ के डार्लिंग प्रभास लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे और सलार प्रभास की आने वाली मच अवेटेड फिल्म है जिसको Direction दिया है प्रसाद नील ने और इस फिल्म को हम्बल फिल्म्स के जरिये बनाया गया है। जिस बैनर तले केजीएफ केजीएफ चैप्टर रिलीज हुआ था और बताया जा रहा है कि यह फिल्म केजीएफ यूनिवर्स का हिस्सा है जिसके अंदर केजीएफ चैप्टर वन, केजीएफ चैप्टर टू ऑलरेडी हो चुका है और आने वाले समय पर केजीएफ चैप्टर थ्री, 300 करोड़ की बजट पर बनी हुई फिल्म है और इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाने की प्लैनिंग कर रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म एक बार पोस्टपोन भी हो चुका है। लेकिन अभी इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस फिल्म का रिलीज डेट ऑफिशियली कन्फर्म किया गया है। और अब बात करते हैं इस फिल्म की रिलीज डेट की, तो इस फिल्म को 22 दिसंबर 2023 के मौके में रिलीज किया जाएगा।
यही थेआज के दिसंबर महीने की आने वाली 10 बड़ी मूवी। इनमें से कौन से मूवी के लिए आप सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हो? कॉमेंट करके जरूर बताएं। कॉमेंट करके यह बताना आपको यह Article कैसा लगा?